STORYMIRROR

Neerja Sharma

Others

3  

Neerja Sharma

Others

नदी की आत्मकथा

नदी की आत्मकथा

1 min
259

मैं नदी कल कल बहती

जंगल गाँव शहर पार करती 

अन्त जा समुद्र में गिरती।


जीवन मेरा गतिशील रहता

किसी रूकावट से न रूकता

नित आगे ही आगे बढ़ता।


अनगिनत करती हूँ मैं काम 

हर प्यासे की प्यास बुझा

चलती रहती न करती आराम।


भावुक मैं इंसान से भी ज़्यादा

उसका गंदगी मुझे बनाती आधा

उसका स्वार्थ कराता मेरा घाटा।


मुझे विंषैला कर इतराता

उस पर मुझ पर रौब जमाता 

गंदा पानी यह तोहमत लगाता।


मैं प्रकृति, है जीवन समर्पित

सब सह कर भी जीवन देती 

पर मानव की सोच न बदलती।


मैं ही माता, मैं ही त्राता 

क्यों मानव समझ न पाता 

मरने पर मेरी शरण आता ।


मैं इंसान नहीं ,पर इंसान का जीवन हूँ

अपने जीवन के लिए मुझे प्यार करे ।

माँ कहकर पूजे, पर मुझे साफ़ भी करे।


मैं तो क्या अपनी आत्मकथा सुनाऊँ

एक तो मैं पूजी जाऊँ दूसरे आँसू बहाऊँ

बाढ़ कह चिल्लाए, कारण ख़ुद बन जाए।


मैं तो बहती रहूँगी युगों युगों तक

पर तुम्हें सम्भलना होगा मानव

मुझे पूजने से पहले बचाना मानव।



Rate this content
Log in