नारी
नारी
1 min
381
तुम ही आदि हो
तुम ही अंत
भजते तुमको
दिग दिगंत
तुम ही सवेरा
तुम ही शाम
हे मातृ शक्ति
तुमको प्रणाम।
