नानी
नानी
1 min
172
नानी प्यारा सा एहसास
कभी हंसाती तो कभी
कहानियाँ हमें सुनाती
मन में मीठे भाव जगाती
दूध दही से बने पकवान
बना बनाकर खिलाती
जब मम्मी गुस्से में रहती
उनसे हमें बचाती
मेरी नानी प्यारी सी
मन में मीठे भाव जगाती
हम बच्चों की टोली
नानी के इर्द-गिर्द शोर मचाते
प्यार से भर लेती बाहों में
नहीं कभी डांट लगाती
माखन मिश्री हमें खिलाती
पूजा के लिए सबसे पहले
हमें बुलाती
मेरी नानी प्यारी सी
मन में मीठे भाव जगाती!
