STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Children Stories

4  

सोनी गुप्ता

Children Stories

नानी

नानी

1 min
172

नानी प्यारा सा एहसास 

कभी हंसाती तो कभी

कहानियाँ हमें सुनाती

मन में मीठे भाव जगाती

दूध दही से बने पकवान 

बना बनाकर खिलाती

जब मम्मी गुस्से में रहती 

उनसे हमें बचाती

मेरी नानी प्यारी सी 

मन में मीठे भाव जगाती

हम बच्चों की टोली

नानी के इर्द-गिर्द शोर मचाते

प्यार से भर लेती बाहों में

नहीं कभी डांट लगाती

माखन मिश्री हमें खिलाती

पूजा के लिए सबसे पहले

हमें बुलाती

मेरी नानी प्यारी सी 

मन में मीठे भाव जगाती! 


Rate this content
Log in