"न हो परिचय तो अच्छा है"
"न हो परिचय तो अच्छा है"
1 min
14
आज मुलाकात होगी,
औपचारिकता बस बात होगी,
कल फिर मिलेंगे,
फिर कुछ कहेंगे,
समय गुजरता जायेगा,
दूरियाँ कमती जाएगी,
तेरे तरह वो भी,
फिर करीब मेरे आएगी,
तब बुरा तुम्हें लगेगा,
बुरा सपना सजेगा,
लगेगा मैं तुमसे दूर जा रहा हूँ,
तेरे जगह अब मैं,
उसे अपना रहा हूँ,
ये सोच तेरी मुस्कराहट जाएगी,
अपने रिश्तों के बीच भी,
कड़ुवाहट आएगी,
कुछ अपशब्द,
तुम मुझसे कहोगी,
कुछ मन ही मन,
अपने दर्द सहोगी,
मैं नहीं हूँ तेरा,
ये भय सताएगा,
परिचय हुआ ही क्यों?
ये सोच पछतायेगा !
