STORYMIRROR

Ram Chandar Azad

Others

3  

Ram Chandar Azad

Others

मज़हबी राह से......

मज़हबी राह से......

1 min
271

मजहबी राह से गुमराह होकर ऐसा है लगता

देश अपना है फिर भी जाने क्यूँ अपना नहीं लगता


चलो इक बार हम भी देश के होकर दे तो देखें

सोच लोगों की बदलते हुए पल भर नहीं लगता


दूर रखकर सियासत से धरम को आजमाएं हम

धर्म को धर्म से मिलते हुए पल भर नहीं लगता


सभी इंसान अपने कर्म और ईमान पर यदि हों

फिर तो इंसानियत को फैलते पल भर नहीं लगता


गले अपनों को न लगाएं तो नज़रों से न गिरने दें

अपने जो हैं पराये बनने में पल भर नहीं लगता


कोई मजहब नहीं हो सकता मेरे मुल्क से बढ़कर

ऐसे मजहब को मिटने में कभी पल भर नहीं लगता


देश में हम नहीं बसते देश हम सब में बसता है

सुनो ‘आजाद’ ऐसे मुल्क को कोई छू नहीं सकता।



Rate this content
Log in