मुन्ना मेरा बड़ा सयाना
मुन्ना मेरा बड़ा सयाना
1 min
357
मुन्ना मेरा बड़ा सयाना
हमेशा गाए नया गाना।
मम्मी मोबाइल लाओ ना
फेसबुक व्हाट्सएप्प दिखालाओ ना।
मुझ को है प्रोजेक्ट बनाना
फोर जी है नेट चलाना।
मुन्ना तुम तो छोटे हो
तुम्हें क्या प्रोजेक्ट बनाना।
मम्मी अब मै बड़ा हो गया
हाइट में अब मैं बढ़ गया।
अब तो मोबाइल दिखाओ ना
नए बहाने बनाओ ना।
मुझ को है गेम खेलना
भीम और डोरेमोन देखना।
समय मेरा गंवाओ ना
मम्मी अब मोबाइल लाओ ना।
मुन्ना गया रूठ,
माँ का दिल गया टूट।
लो मोबाइल मै हार गई
बात तुम्हारी मान गई।
मुन्ना मोबाइल ले बाहर भगा
माँ का अब टेंशन जागा।
