मुझको अच्छा लगता है
मुझको अच्छा लगता है
1 min
167
सुबह-सुबह चिड़ियों का चहकना
फर-फर फड़फड़ाकर उड़ना
मुझको अच्छा लगता है ।
पड़-पड़, थर-थर, हर-हर पत्तों का हिलना
कोमल- कोमल कलियों का खिलना
मुझको अच्छा लगता है ।
पूरब में लाल -सुनहरे सूरज का निकलना
नन्हें -नन्हें पौधों से ओस का झरना
मुझको अच्छा लगता है ।
ठंडी -ठंडी पवन का चलना
कोयल का मीठा गाना
मुझको अच्छा लगता है ।
हर सुबह का है सबसे कहना ।
जीवन में कभी नहीं थकना ।।
