STORYMIRROR

Sunil Maheshwari

Others

5.0  

Sunil Maheshwari

Others

मृत्यु को भी रोका

मृत्यु को भी रोका

1 min
27.5K


यमराज आये थे लेने, पंद्रह अगस्त को,

कहा अब चल अटल, तेरा समय हो गया,

अटल जी ने कहा ज़रा बाहर टहलीये,

अगर मैं आज चला तो होगा अनर्थ।


एक दिन की स्वतंत्रता लोगों को जीने दो,

आज लाल किले पर ध्वज तिरंगा लहराने दो,

लोगों को आसमान में पंतगें उड़ाने दो,

स्वतंत्रता दिवस को हर्सोल्लास से मनाने दो,


अटल है मेरा वादा तुझ से,

आज नहीं मैं कल चल दूँगा,

कल चलने से फिर तेरा काम तो नहीं रूकेगा ?

ना, अब पंद्रह अगस्त को मेरे देश का ध्वज नहीं झुकेगा।


Rate this content
Log in