STORYMIRROR

Amol Nanekar

Others

3  

Amol Nanekar

Others

मर्द

मर्द

1 min
277

        

अपनों की खुशियों के लिए वो झुठ बोलते हैं

शायद इसीलिए मर्द सच्चे नहीं होते 

बच्चों के सपने उन्हें जल्द घर आने नहीं देते

शायद इसीलिए मर्द अच्छे नहीं होते 

जिम्मेदारी के बोझ में वो इतना खो जाते हैं की

 उसके ही घर में उसके किस्से नहीं होते 

अपनों के लिए खुदकी खुशियों का वो गला घोंट देते हैं

हरबार गलती करनेवाले वो बच्चे नहीं होते

चांद में बेटी, बेटेे में खुदा को वो देखते हैं

वर्ना वो दर्द सहने में इतने कठोर नहीं होते

आज इतिहास तो दोहराता हैं खुदको लेकिन

इसमें कभी मर्द नाम के किरदार नहीं होते 



Rate this content
Log in