मर लिया जाए
मर लिया जाए
1 min
343
जब दवा ही जहर हो जाए
तो क्या किया जाए
मौत दोनों ही सूरत में है
चलो पीकर ही मर लिया जाए।
इलाज के लिए गुहार करता रहा
वो पीटते रहे, वो पिटता रहा
बहुत मर लिए गुण्डों के वार से
चलो अब पुलिस के हाथों मर लिया जाए।
जीते जी वो मरते रहे
मरने के लिए भी तड़पते रहे
पंगु प्रशासन, नेता निर्लज्ज
चलो आज व्यवस्था पर मर लिया जाए।
अपनी बोटियां जलेंगी
उस पर रोटियां सिकेंगी
रोज नहीं रचाती सत्ता ऐसा रास
चुनाव है, चलो, दंगों में मर लिया जाए।