STORYMIRROR

Sachin Kapoor

Others

3  

Sachin Kapoor

Others

मर लिया जाए

मर लिया जाए

1 min
337

जब दवा ही जहर हो जाए 

तो क्या किया जाए 

मौत दोनों ही सूरत में है

चलो पीकर ही मर लिया जाए। 


इलाज के लिए गुहार करता रहा 

वो पीटते रहे, वो पिटता रहा

बहुत मर लिए गुण्डों के वार से

चलो अब पुलिस के हाथों मर लिया जाए। 


जीते जी वो मरते रहे 

मरने के लिए भी तड़पते रहे

पंगु प्रशासन, नेता निर्लज्ज

चलो आज व्यवस्था पर मर लिया जाए। 


अपनी बोटियां जलेंगी 

उस पर रोटियां सिकेंगी

रोज नहीं रचाती सत्ता ऐसा रास 

चुनाव है, चलो, दंगों में मर लिया जाए। 


Rate this content
Log in