STORYMIRROR

Ekta Kochar Relan

Others

3  

Ekta Kochar Relan

Others

मोदी

मोदी

1 min
302

हर गांव हर शहर में 

बस सुनता अब एक ही नाम

मोदी- मोदी..

जैसे अवतरित कोई अवतार।


दुनिया भर में धूम मची है

चोरों में ज्यू खलबली मची है

मोदी है मनमौजी,

पार करे हर कसौटी।


हर कोई इसका चाहे साथ

जोश में भरे जज्बात

छवि इसकी बेहद निराली

निशाना कौइ जाए न खाली।


बच्चों को सिखाएं पाठ

भर दे उनमें आत्मविश्वास

भारत है उसका परिवार

कर्मठता है उसकी शान।


पद का न करें अभिमान

आवाज में इनकी जोश भरा

मन में भरा सुकून

भारत का ये अनमोल सितारा

टिमटिमाते ही हुआ उजियारा।


Rate this content
Log in