मोदी
मोदी
1 min
302
हर गांव हर शहर में
बस सुनता अब एक ही नाम
मोदी- मोदी..
जैसे अवतरित कोई अवतार।
दुनिया भर में धूम मची है
चोरों में ज्यू खलबली मची है
मोदी है मनमौजी,
पार करे हर कसौटी।
हर कोई इसका चाहे साथ
जोश में भरे जज्बात
छवि इसकी बेहद निराली
निशाना कौइ जाए न खाली।
बच्चों को सिखाएं पाठ
भर दे उनमें आत्मविश्वास
भारत है उसका परिवार
कर्मठता है उसकी शान।
पद का न करें अभिमान
आवाज में इनकी जोश भरा
मन में भरा सुकून
भारत का ये अनमोल सितारा
टिमटिमाते ही हुआ उजियारा।
