STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Children Stories Romance Thriller

4  

PRATAP CHAUHAN

Children Stories Romance Thriller

मनाली है निराली

मनाली है निराली

1 min
266

यात्रा की खुशहाली,

पहाड़ों की हरियाली 

जरा यात्रा करके तो देखो,

पर्यटन स्थल मनाली है निराली


दिखते हैं हर तरफ 

लंबे-लंबे देवदार के वृक्ष,

ब्यास नदी में बहता निर्मल जल,

दिखता है बहुत ही स्वच्छ


ब्यास नदी के पास,

 एक सुंदर सा पार्क

 उस पार्क में खेलते हैं बच्चे

उछल कूद करते हैं ,

 लगते हैं बहुत ही अच्छे


स्केटिंग का मजा ही अलग है 

पहले लगता है डर 

जब स्केटिंग करने लगे

तो गायब हो जाता है डर


कार में बैठकर यात्रा करो,

पहाड़ी रास्तों पर

गहरी गहरी घाटी ,

चादर बिछी है हरी-भरी जिन पर


कभी-कभी आभास होता है कि

वहां के वृक्षों की कहती है डाली 

दिल खुश हो जाएगा यहां आकर,

आओ पर्यटको मनाली है निराली।


Rate this content
Log in