मन मयूर
मन मयूर

1 min

246
महक जाती हैं धरती जब
बरसती हैं बूँदें उसपर बारिश की
दौड़ जाते हैं खानें को हम
पकौड़ें चुस्कियों के साथ चाय की
नाचते कूदते रहते हैं
बारिश की बूँदों पे देकर के ताल जब हम
यादें अभी भी जहन में रखी हैं
बसा कागज की कश्तियों की
घुमड़-2 कर आते हैं बादल
बरसा जातें हैं अपना प्यार हम पे
बन जातें हम मयूर जंगल के और
अपनी छत पर रहते नाचते