STORYMIRROR

Anita Koiri

Others

3  

Anita Koiri

Others

मन की दास्तां

मन की दास्तां

1 min
181

मन मेरा जाने क्यूं आज बेचैन है

जाने इसे किसकी चाह है

मन मेरा आज हैरान है

जाने कौन करता इसको परेशान है

मन मेरा हर रोज उजड़ता और फिर बस जाता है

मन मेरा ये महामारी का प्रकोप देख डर जाता है

मन मेरा भविष्य के लिए रहता आशंकित हैं

जाने क्या होगा आगे ये समझ न चिंतित है

बेचैन मन की कहे क्या दास्तां

मन को ऐसे ही मेरे रहने दीजिए बेचैन आपको मेरा वास्ता।


Rate this content
Log in