मन आह्वालिद हुआ
मन आह्वालिद हुआ
1 min
196
माघ माह की,
शुक्ल पक्ष की,
पंचमी तिथि को,
बसंत ऋतु का आगमन,
पेड़ों पर फूल और पत्ते,
हैं खिले-खिले,
पीली सरसों के खेत देख,
मन आह्रालित हुआ,
सूर्य उदय हुआ,
देवी सरस्वती को,
जन्मदिन की बधाई देते,
चारों ओर पूजा अर्चना,
करते जन देख,
मन हर्षित हर-पल हुआ।
