STORYMIRROR

Parul Manchanda

Others

4  

Parul Manchanda

Others

मिसाल दे इश्क़ की

मिसाल दे इश्क़ की

1 min
62

प्यार पूजन बने जो,

भक्ति में हम रमे जो…


अपना सारा सुकून वार दूं ।

नैन मिले तो जीवन बहार दूं ।


जिताकर भक्ति, मैं अहम् हार दूं ।

मर कर अमर रहे इतना प्यार दूं ।


खो के ख़ुद को अपना सारा संसार दूं ।

रास में रच जाऊ ख़ुद को तार दूं ।


नमक चाहत को, मीठे को खार दूं ।

संसार तज भक्ति स्वीकार दूं ।


आईने-सा प्यार नज़र उतार दूं !

दर्शन-प्रीत में स्वयं को निखार दूं !


प्रेम इतना बेइंतिहा यार दूं !

सामने रहे बस ज़िंदगी गुज़ार दूं !


मन रहे सिमरन में, हाथ सेवाकर दूं !

उतार हो या चढ़ाव प्रभु-पुकार दूं !


आँखें बंद कर जब ईश गुहार दूं !

‘मिसाल दे इश्क़ की’ विचार दूं !


प्यार पूजन बने जो…

भक्ति में हम रमे जो

‘मिसाल दे इश्क़ की’ ऐसा विचार दूं !


Rate this content
Log in