मिडिल क्लास
मिडिल क्लास
मैं मिडिल क्लास का आदमी हूं मैं चाय पे दिल हारता हूं
भरी दुपहरी में भी मैं चाय के चस्के मारता हूं,
मैं मिडिल क्लास का आदमी हूं मैं चाय पे दिल हारता हूं!!
पीते होंगे लोग जूस कई तरह के,
मैं चाय को ठंडी कर के उसी को जूस समझ के पी जाता हूँ,
ज्यादा नखरे नहीं पाल रखे मैंने,
एक अदरक वाली चाय से ही में खुद को खुश कर जाता हूँ!!
मैं मिडिल क्लास का आदमी हूं मैं चाय पे दिल हारता हूं,
भरी दुपहरी में भी मैं चाय के चस्के मारता हूं!!
तुम्हें होगी दरकार बाजार में मिलने वाले महँगे ऐसी
की,
मुझे तो कोई एक कुल्हड़ वाली चाय पिला दे उसी में ठंडक मिला जाती है,
देखा कर मुझे जलना है तो जला जाऊँ तुम,
सुर्ख लाल चाय वैसे भी मेरी पहली पसन्द है,
तुम क्या बिगाड़ोगे मेरा मुझे तो पहले से ही सांवला रंग पसन्द है!!
मैं मिडिल क्लास का आदमी हूं मैं चाय पे दिल हारता हूं,
भरी दुपहरी में भी मैं चाय के चस्के मारता हूं!!
यार मेरे कई इकट्ठे हो जाते है मुझे मेरी जैसी क्लास के कई मिला जाते है,
गले में खराश हो किसे के या चढ़ती हुई साँस हो,
मेरी चाय के दीवाने तो हर तरह के रोगी भी बन जाते है,
हर तरह की चर्चा जो हो सकती है चाय पे,
वो मज़ा तुम कहाँ पाओगे इन जूस के ग्लास में!!
मैं मिडिल क्लास का आदमी हूं….........
