STORYMIRROR

Ramesh Mendiratta

Others

3  

Ramesh Mendiratta

Others

महानगर की आत्मा की चीखें

महानगर की आत्मा की चीखें

1 min
279

महानगर की आत्मा की

चीखे नहीं सुनते

ऊपरी तौर पर ही होता एक्शन

वायरस भी चला जाएगा

पॉल्युशन तो रहेगा

जो बीमार करता रहेगा सबको


हमारी कारों के अंदर घुसा कर

लाल पीली बोतलें हम पीते रहेंगे

मीठे पर विषाक्त पानी की

और खाते रहेंगे कचरा भोजन

न जाने कब तक

शायद 2025 तक

जब एक और 

भयानक वायरस दस्तक देगा

महानगरों पर

चीख तो आज ही सुन ले हम 

तो बेहतर...


Rate this content
Log in