मेरी रूह
मेरी रूह

1 min

231
अब ना कोई चैन है रूह को मेरी
कैसी ये बेचैनी सी हर वक़्त छाई है
क्यूँ हर कोई अकेला है यहाँ सबमें
मातम सा क्यों इस ज़हा में फैला है
कैसे अपनी आत्मा से ये पूछूं में
क्या इसी खुशी के लिये मेने बचपन भी
अपना खोया है.....