STORYMIRROR

Navin Madheshiya

Others

3  

Navin Madheshiya

Others

मेरी प्यारी बहना

मेरी प्यारी बहना

1 min
237

ना जाने तू अपने दिल में तन्हा,

तू कब से है

ना जाने माता पिता की यादों में जीती,

तू कब से है

ना जाने दिन रात काम में रहती, 

तू कब से है

ना जाने परदे के पीछे तू रोती,

कब से है

ना जाने समय बदलता, तू वही रहती,

तू कब से है

ना जाने जिंदगी की छोड़ी हुईं लकीर

तू कब से है

ना जाने तू अपने दिल में, सूना दिल, ना जाने

तू कब से है

ना जाने तू राखी बन, 

भाई की कलाई में, कब से रहती

तू कब से है

ना जाने तू पकौड़ों में, खुद को तलती

तू कब से है

ना जाने तारों को गिन, खुद को बहलाती

तू कब से है

ना जाने तू खुद में खोई

तू कब से है

ना जाने तू जिंदगी की बिखरा

तू कब से है


Rate this content
Log in