मेरी मातृभूमि
मेरी मातृभूमि
यह वीर भूमि है
यह धीर भूमि है
सदके नमन वंदन चरण
अपनी जमीं अपनी भूमि
यह मेरी मातृभूमि है।।
सपूत वीरों को
जन्माने वाली
शत्रु दल दहलाने वाली
शरणागत शत्रु को
सीने से लगा अपनाने वाली
जननी अपनी यही भूमि है
यह मेरी मातृभूमि है।।
अहिंंसा,सहयोग सहज सरलता
नितिगत ज्ञान मान दे सबको
दिशाविहिन मानव जन को
विश्व बंंधुत्व का पाठ पढाया
लाल बाल पाल हमें बनाने वाली
पालनकर्ता अपनी यही भूमि है
यह मेरी मातृभूमि है।।
गाँधी,सुुुभाष,नेहरू और भगत
गाता कृति इनकी समस्त जगत
शास्त्री दीन हीन के
आंबेेडकर आडंबर रहित
पटेल लौह पुरुष
नेहरू पुुरुष पंचशील के
गाथा इनकी बहुुत बङी है
कथन इन ललनाओं की
एक चौङी लंंबी कङी है
बलिदान की भूमि
यह मेरी मातृभूमि है।।
माँ भारती तेरी जय हो
सिर चाहे कलम हो
सिर चाहे कलम हो
माँ भारती तेरी जय हो।।
