मेरी कहानी मेरी जुबानी
मेरी कहानी मेरी जुबानी
1 min
156
मैं जब बहुत थक जाती हूँ
आँसू बन छलक जाती हूँ
परवाह नहीं करती किसी की
गेहूँ में घुन सी पिस जाती हूँ
सुबह से शुरू हो रात हो जाती हूँ
ख़ुशियाँ सभी की बन जाती हूँ
सवालों में जब उलझ जाती हूँ
जवाब बन खुद को समझाती हूँ
