STORYMIRROR

Tanmay Mehra

Others

2  

Tanmay Mehra

Others

मेरी भक्ति में तू

मेरी भक्ति में तू

1 min
1.1K

मैं हूँ बेर सबरी के

तू इक बार तो खा जाना


सड़ता रहूँगा तेरे इन्तज़ार में

तू बस इक बार तो आ जाना


जपता रहूँगा "जाना" को अब

मेरी भक्ति ना बेकार करा जाना


खाई है मैने अब कसम तेरी

जो छूऊँ मैं तेरे सिवा किसी को

मेरा जिस्म वही गला जाना


Rate this content
Log in