मेरे सगे भाई
मेरे सगे भाई
1 min
196
हम तीन भाई,
दो मुझसे बड़े,
मैं तीनों में,
सबसे छोटा।
सबसे बड़ा था,
बैंक में,
बहुत सहानुभूति वाला,
और निष्ठावान,
बहुत मदद करता,
था सबकी,
आखिर हो गया बिमार
कहते हैं,
जो जितना अच्छा होता,
उसको भगवान,
जल्दी अपने पास,
बुला लेता।
उससे छोटा,
यानि बीच वाला,
है बहुत ईमानदार,
था बहुत बड़ा अफसर,
सेवानिवृत्त हुआ,
हर बात में,
था आगे,
जहां भी जाता,
कामयाब होकर लौटता,
हमें भी उसपे,
काफी मान।
