मेरे सेंटा*
मेरे सेंटा*
मेरे सेंटा मेरे पापा
साथ हर दिन निभाते हैं
रात हो या दिन
मेरी हर मुस्कराहट की खातिर
काम अनोखे कर जाते हैं।
मेरे सेंटा मेरी माँ
कभी न देखी उनमें थकान
अपना प्यार लुटाती रहती
जीवन की हर खुशी कर दे
हम पर कुर्बान।
मेरे सेंटा मेेरे भाई
प्रीत उन्होंने हरदम निभाई
देख मेरी छोटी सी खुशी
हंस दे वो
थोड़े से दुःख में भी
आंखें भिगो दे वो
हर बहन की तमन्ना यही
खुश रहे उनके भाई।
मेरे सैंटा मेरी भाभियां
मेरे घर की खुशियों की चाबियां
वो मेरे घर का कोहिनूर
उनसे ही मेरे घर का नूर
मेरे सेंटा मेरे दोस्त
दुःख बांट लेते
फिर भरते हैं जोश
मेरे सेंटा मेरे प्रियतम
हो खुशियों की बरसात
या फिर दुःख का हो सैलाब
सूना उन बिन मेरा आशियाना
प्रभु की रहमत का अनमोल खज़ाना।
मेरे सेंटा मेरे बच्चे
खुशियाँ उनसे ही जीवन में बरसे
अंत में बस यही कहूँ
खुश रहो बच्चों हँसो और खिलखिलाओं तुम
सेंटा हर रुप में है
बस तुम गुनगुनाओं बच्चों
तुम मुस्कुराओ बच्चों
मैरी क्रिसमस।
