STORYMIRROR

Vishal Vaid

Others

4  

Vishal Vaid

Others

मेरे लफ्ज़ सारे हवा हो रहे है

मेरे लफ्ज़ सारे हवा हो रहे है

1 min
219


कोई मुझसे मिलने से कतरा रहा है

ज़माने का डर है या शरमा रहा है


मेरे लफ़्ज़ सारे हवा हो रहे हैं

वो शायद मेरे ख़त को सुलगा रहा है


मैं पत्थर को छू लूँ तो इंसान कर दूँ

मगर राम बनने में घाटा रहा है


बहल जाता है झूठे वादों से अक्सर

मेरा दिल हमेशा ही बच्चा रहा है


वजह डूबने की तुम्हे क्या बताऊँ

कोई बोझ पत्थर सा चिपका रहा है


मिरे ज़ख़्म सारे हरे हो रहे हैं

मुझे मेरे माज़ी का ग़म खा रहा है


अभी दाँत ज़हरीले निकले नहीं और

सपोला परिंदों को धमका रहा है।



Rate this content
Log in