STORYMIRROR

Indu Karamunge

Others

2  

Indu Karamunge

Others

मेरे अपने

मेरे अपने

1 min
524

मेरा जीवन मेरा नहीं है

मेरा मरण भी मेरा नहीं है,


मेरा दुख भी मेरा नहीं है

मेरी तकलीफ भी मेरी नहीं है,


मेरे एहसास भी मेरे नहीं है

मेरी खुशी भी मेरी नहीं है,


क्योंकि मैं अपनों से भरी हूं

इन सब के बिना मैं अधूरी हूं,


मेरा परिवार मेरा मान है

मेरी खुशी उनकी शान है,


मेरा दुख उनकी तड़प है

मेरी चोट तकलीफ उनकी है,


मेरे एहसास उनकी उम्मीदें

इसीलिए तो मेरे अपने हैं

इनसे ही तो मेरे सपने हैं

इसीलिए तो मेरे अपने हैं ।



Rate this content
Log in