STORYMIRROR

Chandresh Kumar Chhatlani

Others

3  

Chandresh Kumar Chhatlani

Others

मेरा सफ़र

मेरा सफ़र

1 min
172

बारिशों में चलता गया मैं

अपने हौसलों की छतरी को थामे.

झाड़ियों से निकलते हुए

बचता-बचाता उन साँपों से जो झाड़ियों की आस्तीनों में पलते हैं.

रास्ते के पत्थर भी हो रहे थे चिकने - हो के गीले,

मुझे डर था कि फिसल ना जाऊं

लेकिन मर्यादाओं से बने हुए जूते मज़बूत थे.

मुझे मेरे कामों का मूल्य पता था,

इसलिए रुका नहीं - गीता के श्लोकों की ऊर्जा साथ थी.

और आखिर,

पहुँच ही गया मंज़िल पर

साफ़ हो गया आसमान भी 

और मैं देखता रहा 

काले से नीले तक का सफर।


Rate this content
Log in