STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

2  

Kawaljeet GILL

Others

मेरा प्यारा शहर

मेरा प्यारा शहर

1 min
550

मेरा प्यारा शहर

मेरी जन्म भूमि ना हो चाहे

पर इस शहर में बसती मेरी जान है

इस शहर की गलियो में

गुजरा मेरा बचपन है

मेरी शिक्षा इस शहर में हुई है

और मेरे दोस्त इस शहर में है

यह शहर मेरी कर्म भूमि है

इस शहर से दूर जाने की इच्छा नही होती

ये है मेरा प्यारा शहर प्यारा शहर

इस शहर की मिट्टी की खुश्बू

रग रग में बसी हुई

इस शहर से मेरा

युगों युगों से नाता लगता मुझको

इस शहर का मौसम सब से अलग है

जो लगता मुझे सुहाना है

कुछ रोज के लिए दूर जो हो जाती हूँ

मन उदास से रहता है

इस शहर से दूर रहना मुझे भाता नही

ये है मेरा प्यारा शहर मुम्बई

जब भी इच्छा होती सैर कर

आते है हर मन्दिर की

ये शहर है मेरी जान मेरी पहचान ।


Rate this content
Log in