मेरा भारत मुझको प्यारा लगे
मेरा भारत मुझको प्यारा लगे
ये जहाँ में बडा़ ही न्यारा लगे
मेरा भारत मुझको प्यारा लगे।
रात दिन मैं सोचूं इसी के लिए
सब आगे बढें देश हित के लिए।
ये तो मुझको सदा ही सहारा लगे।
मेरा भारत मुझको प्यारा लगे।।
स्थान बहुत हैं दुनिया में
पर न मिले ऐसा कहीं,
तीन लोक में सबसे न्यारा
है अपना भारत वही,
ये तो सबके दिलों में हमारा लगे।
मेरा भारत मुझको प्यारा लगे।।
कूच करते चलें आगे बढते रहें
बाधा कोई न बने काम सधते रहें,
ये तो खुशियों का मुझको पिटारा लगे
मेरा भारत मुझको प्यारा लगे।।
लड़ना भिड़ना नहीं हम सीखें यहां
हम तो मिल जुल के रहते सदा ही यहां,
ये तो अपना ही परिवार सारा लगे
मेरा भारत मुझको प्यारा लगे।।
मुश्किलों से कभी भी न घबरायें हम
चाहे ज्यादा हों या हों कितने ही कम
ये तो मुक्ति का मुझको किनारा लगे
मेरा भारत मुझको प्यारा लगे।।
झंझटों से न डर आगे बढ़ते रहें
मन लगाकर सभी काम करते रहें,
ये तो कोशिश का मुझको खजाना लगे।
मेरा भारत मुझको प्यारा लगे।।
कोई राहों का रोड़ा बने न कभी
ऐसी राहें सुगम हम बनाते रहें
सारी दुनिया में डंका यूं बजता रहे
ऐसे भारत का गुणगान गाते रहें।
ये तो चहुँ ओर से हमें न्यारा लगे।
मेरा भारत मुझको प्यारा लगे।।
