STORYMIRROR

Deepika Mishra

Others

3  

Deepika Mishra

Others

मेहनत

मेहनत

1 min
340

इन हाथों की कालिख़ नहीं

इनकी मेहनत को देखो।

जो बच्चे दिन भर लगे रहते है

अपने परिवार के साथ,

उनकी मजबूरी को समझो।

नहीं चाहते है वो भी कि

उनके बच्चे मजदूरी करे।

चाहते है वो भी कि

उनके बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े।

पर जरुरतें और हालात

उनसे सब कुछ करवा लेते है।

ना चाहते हुए भी वो दिल और

अपने दिमाग को समझा लेते है।



Rate this content
Log in