मछलियाँ
मछलियाँ

1 min

355
मछलियाँ
नाच रही हैं तालाब में
सज-धजकर
घूम रही हैं सागर में
दूर-दूर तक
खेल रही हैं एक्वेरियम में
क्रिकेट मैच
लोग देख रहे हैं उन्हें
और वो देख रही हैं
नदी-तालों से बाहर की दुनिया
प्लीज ! जगाना मत उन्हें
वो सो रही हैं अभी
मांस विक्रेता की दुकान में
विभिन्न मुद्राओं में।