STORYMIRROR

VIVEK ROUSHAN

Others

4.0  

VIVEK ROUSHAN

Others

मौत ज़्यादा देता है

मौत ज़्यादा देता है

1 min
47


शहर की चकाचौंध में फँसा आदमी

जीत और हार के बीच की खाई को

भरने में असमर्थ आदमी

शहर में रहना अच्छी बात है

उसके बनाये राहों पर

चलना अच्छी बात है

पर राहों पे चलते वक़्त लड़खड़ा

जाना यहाँ गलत बात है

लड़खड़ाकर गिर जाना

यहाँ बुरी बात है

गिरना यहाँ हारने के समान है

और हारना मरने के समान

यहाँ हारने वालों का

कोई साथ नहीं देता

हर हार यहाँ आदमी को

मृत्यु के करीब लेकर जाती है

यहाँ हारने का मतलब है

खुद को पल-पल मरने

के लिए तैयार करना

यहाँ जीत को सर्वोपरी रखा गया है

प्यार जितने वालों के पास

दोस्त जीतने वालों के पास

दुनियाँ की हर ख़ुशी जीतने

वालों के पास

ये शहर तन पर लगे कपड़ों को

देखकर आदमी को अहमियत देता है

ये शहर आदमी को नहीं पैसों

को अहमियत देता है

ये शहर आदमी को जिंदगी कम

मौत ज़्यादा देता है |


Rate this content
Log in