STORYMIRROR

Dr Sushil Sharma

Others

4  

Dr Sushil Sharma

Others

मौत तो बस बहाना

मौत तो बस बहाना

1 min
255

मौत तो बस अब बहाना हो गया 

घर खुदा के वो रवाना हो गया 


लग रहा क्यों आज सूरज सर्द है

चाँद भी काफी पुराना हो गया 


दग्ध दिल का दर्द जीती जिंदगी

पीर का ये दिल ठिकाना हो गया 


खुशबुओं से भर गयीं हैं वादियाँ 

आज मौसम आशिकाना हो गया 


बढ़ रहीं है बीच की ये दूरियाँ 

बस लड़ाई तो बहाना हो गया 


भेजते थे तुम कभी जो खत मुझे 

शेष अब उनका जलाना हो गया 


सिर झुका सदका हुआ वो जब मिले

बस ख़ुदा को सर झुकाना हो गया  

 

रूठना उनका मनाना उम्र भर 

जिंदगी का ये फ़साना हो गया



Rate this content
Log in