STORYMIRROR

Maittri mehrotra

Others

4.8  

Maittri mehrotra

Others

मौसम बदल देंगे

मौसम बदल देंगे

1 min
204


माना आज मौसम कुछ उदास है

      कल खुश हो खुशी भी आएगी,

थाम लो उम्मीदों का दामन

     घोर तम निशा कट जाएगी।


आपकी ऊर्जा से अनुप्राणित हो

     उदासी खुशी में बदल जाएगी

उदास मौसम की बदली लहर

      फिर सिहरन नयी जगाएगी।


फिर खिलेंगे बागों में फूल

     शाखों पर पत्ते नए फिर आएंगे

इकट्ठे मिल बैठेंगे हम सब

     खुशी से ठहाके फिर लगाएंगे।


>

आज मौसम की उदासी को

     हम घर नहीं बनाने देंगे

लगा देंगे खुशियों के पहरे

     उसे दिल में नहीं समाने देंगे।


सजा देंगे आशाओं की रंगोली

     हम धड़कते हृदय के द्वार पर

साहस से लिख देंगे इबारत नई

     हम भीषण काल के कपाल पर।


जीतकर बाजी उदासी से

     मौसम को खुश मिजाज कर देंगे

हां!!!यह वादा रहा तुमसे

     तुमको आज से भी बेहतर कल देंगे।



Rate this content
Log in