STORYMIRROR

Krishan Sambharwal

Others

5  

Krishan Sambharwal

Others

मेरा दुश्मन

मेरा दुश्मन

1 min
11

मैं का संकट बड़ा विकट

इसे चकनाचूर करूं कैसे

मैं के अंदर मैं फंसा पड़ा 

इस मैं को दूर करूं कैसे


ये मैं मेरा अभिमान नहीं

कोई और ही अंदर बैठा है

कहां मेरी भी कुछ सुनता है

रहता हरदम ही ऐंठा है


मेरी सब बाते सुन मुझसे

फिर मुझको ही भड़काता है

मुझसे ही करवाकर सबकुछ

फिर मुझको ही फंसवाता है


ज़ालिम और काफिर है वो

या झूठा और शातिर मैं हूं

इन दोनो में ही नहीं था मैं

या दोनो में आखिर मैं हूं 


वैसे मैं सच्ची अगर कहूं

मैं जीत कभी ना पाऊंगा

मेरा दुश्मन खुद ही मैं हूं

मैं उसको कहा हराऊंगा


अंधियारा मुझमें है घना

फिर खुद में नूर भरूं कैसे

मैं के अंदर मैं फंसा पड़ा

इस मैं को दूर करूं कैसे


इसे चकनाचूर करूं कैसे....


Rate this content
Log in