STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

2  

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

मैं सैनिक हूं

मैं सैनिक हूं

1 min
241

मैं सैनिक हूं, मैं देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं।

मैं जवान हूं, मैं देश प्रेमी हूं


मैं दुश्मन का डर हूं, मैं वतन पर कुर्बान हूं

मैं रखवाला हूं, मैं देश की सुरक्षा करता हूं।


मैं पहरेदार हूं, मैं सरहद पर खड़ा हूं

मैं परवाना हूं, मैं अपने जन्नत का प्यार हूं।


मैं आशिक़ हूं, मैं आशिक़-ए-वतन हूं

मैं दीवाना हूं, मैं मुल्क पर मर -मिटा हूं।


मैं निडर हूं, मैं सीना तान के खड़ा हूं

मैं देशभक्त हूं, मैं मुल्क का समर्पण हूं


मैं ज़िंदा हूं, मैं देश का शहीद जवान हूं

मैं भारत का मान हूं, मैं देश का आराम हूं।


मैं अमर हूं, मैं देशवासियों की धड़कन में बसा हूं

मैं शूरवीर हूं, मैं हिंदुस्तान का योद्धा हूं।


मैं आज़ाद भारत हूं, मैं वतन की नींद का सुकूँ हूं

मैं शहीद हूं, मैं तिरंगे से लिपटा हूं।


मैं सैनिक हूं, मैं देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं

मैं सैनिक हूं, मैं देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं।


Rate this content
Log in