STORYMIRROR

Abhishek Singh

Others

3  

Abhishek Singh

Others

मैं मोहब्बत वो शिकायत

मैं मोहब्बत वो शिकायत

1 min
405

हम उसके मोहब्बत में पड़ने वाले थे 

वो हमसे शिकायत करने वाले थे 


अजब था मेरी गली से उसकी गली का सफर 

उसे और बहुत लोग वहाँ देखने वाले थे 


बरसात हुई आंधी आई बहुत से शजर टूटे 

परिंदे अब नया आशियाना ढूंढ़ने वाले थे


ट्रैन रुकी ही नहीं उस छोटे से स्टेशन पर 

वहाँ बहुत से मुसाफ़िर उतरने वाले थे 


उसने हाथ थाम कर मेरा संभाल लिया मुझे 

वरना हम तो कबका बहकने वाले थे 


हवस घूमती है हर जगह सड़को पे रातों में 

ये सोच के रात भर हम जगाने वाले थे 



Rate this content
Log in