मातृभाषा
मातृभाषा
1 min
272
हिन्दी हमारी मातृभाषा
जन-जन की है यह आशा ।
अपनी भाषा का सम्मान
बढ़ाता देश गौरव गान ।
मातृभाषा पर करो गर्व
जीओ ज्यों हो कोई पर्व ।
मातृभाषा है माँ समान
करो सम्मान मिलेगा मान।
गर्व से कहो मैं हिन्दी भाषी
हिन्दी मेरी काबा - काशी ।
मातृभाषा को न समझो मात्रभाषा
इससे हमारा जन्म का नाता।
जिसने मातृभाषा को न अपनाया
उसने अपना जीवन व्यर्थ गँवाया।
हिन्दी बोलने में जिसने की शरम
फूट गए समझो उसके करम ।
दूसरों से तुलना कर न बनो महान
हिन्दी में काम करो यही सच्चा ज्ञान।
विश्व पटल पर हिन्दी चमके
हम सब का भी जिया दमके।
