STORYMIRROR

Rajni Sharma

Others

4  

Rajni Sharma

Others

माँ

माँ

1 min
330

ईश्वर को मैनें देखा नहीं 

पर सुना है 

उसका नाम माँ है 

माँ तू ईश्वर है या 

धरती पर अवतार 


तेरी इबादत करूँ 

या तुझे प्रेम करूँ 

तू है मेरी पहचान 

तेरे अंश का बीज 

और कतरा-कतरा 

रक्त से अपने 


सींचा है तूने मुझे 

नौ महीने 

गर्भ में रख कर

हर पल मुझे 

संभाला है 


जो मेरा अक्स 

दर्पण दिखलता है 

इस ज़िस्म का ऋण 

ताउम्र नहीं चुका पाऊंगी 

सिर्फ एक गुजारिश है 


एक बार मेरी खुशी में 

हमसफर बन जाओ 

ज़िन्दगी ज़न्नत 

तुम सुन्नत 

माँ एक बार 

मेरी माँ बन जाओ।


Rate this content
Log in