माँ
माँ
1 min
56
जो सबसे ज्यादा करती है प्यार,
जिसके हाथों में हमेशा हो दुलार,
बस वो माँ ही है एक सच्चा यार,
वो हमेशा साथ निभाती है,
आँसू पोंछकर मुस्कुराना सिखाती है,
सारी दुनिया भले साथ छोड़ दे,
पर माँ जो हर खुशी से आपका नाता जोड़ दे,
अपनी खुशियां लुटाकर जो आपको करे प्यार,
बस वो माँ ही है एक सच्चा यार।
