STORYMIRROR

Kajal Manek

Others

3  

Kajal Manek

Others

माँ

माँ

1 min
56

जो सबसे ज्यादा करती है प्यार,

जिसके हाथों में हमेशा हो दुलार,

बस वो माँ ही है एक सच्चा यार,


वो हमेशा साथ निभाती है,

आँसू पोंछकर मुस्कुराना सिखाती है,


सारी दुनिया भले साथ छोड़ दे,

पर माँ जो हर खुशी से आपका नाता जोड़ दे,


अपनी खुशियां लुटाकर जो आपको करे प्यार,

बस वो माँ ही है एक सच्चा यार।


Rate this content
Log in