STORYMIRROR

Sunil Kumar

Others

4  

Sunil Kumar

Others

मां

मां

1 min
398

बच्चों की भूख मिटाने को खुद भूखी रह जाती है

चैन की नींद सुलाने को खुद कांटो पर रात बिताती है

वो मां है जो बिना स्वार्थ अपना फर्ज निभाती है।


अंगुली पकड़कर बच्चों की चलना जो सिखाती है

भले-बुरे का भेद बता कर जीवन राह दिखाती है

वो मां है जो बिना स्वार्थ अपना फर्ज निभाती है।


धूल सने बेटे को भी जो चंदा- सूरज बताती है

लाख खता करले बेटा सीने से उसे लगाती है 

वो मां है जो बिना स्वार्थ अपना फर्ज निभाती है।


घिर आते जब दुःख के बादल सुख की बूंदें बरसाती है

घर-आंगन में सदा ममता के मोती लुटाती है

वो मां है जो बिना स्वार्थ अपना फर्ज निभाती है।


बो करके संस्कार बीज जीवन बगिया महकाती है

बच्चों को बनाने लायक सारा जीवन कष्ट उठाती है

वो मां है जो बिना स्वार्थ अपना फर्ज निभाती है।


जीते जी मां,ममता का कर्ज चुकाती है

मरते-मरते भी दुआ जीने की दे जाती है।



Rate this content
Log in