STORYMIRROR

Garima Kanskar

Others

2  

Garima Kanskar

Others

माँ की ममता

माँ की ममता

1 min
349

माँ हर पल

अपने बच्चे के

साथ होती है

और लाड़ बताती है

चाहे हो नजरो से

कितनी भी दूर

मिलने से हो मजबूर

पर धड़कनों से कभी

नही होती है दूर

हर पल साँस

बनकर धड़कती रहती है

माँ की ममता

जैसी दुनिया मे

और कोई जन्नत

कहाँ होती है

जो हर किसी

कहाँ नसीब होती है

जिन्होंने बांधे हो

मन्नत के धागे

उनकी ही किस्मत

में माँ की सेवा होती है

नही तो सिर्फ दूरियाँ

ही हमारी किस्मत होती है


Rate this content
Log in