माँ की ममता
माँ की ममता
1 min
349
माँ हर पल
अपने बच्चे के
साथ होती है
और लाड़ बताती है
चाहे हो नजरो से
कितनी भी दूर
मिलने से हो मजबूर
पर धड़कनों से कभी
नही होती है दूर
हर पल साँस
बनकर धड़कती रहती है
माँ की ममता
जैसी दुनिया मे
और कोई जन्नत
कहाँ होती है
जो हर किसी
कहाँ नसीब होती है
जिन्होंने बांधे हो
मन्नत के धागे
उनकी ही किस्मत
में माँ की सेवा होती है
नही तो सिर्फ दूरियाँ
ही हमारी किस्मत होती है
