मां बाप का सम्मान
मां बाप का सम्मान
मां बाप का करना सदा ही मान,
उनको देना हरदम ही सम्मान।
उनका करना न कभी अपमान,
उनको भी प्यारा है खुद का स्वाभिमान।
उन्होंने किया है अपना जीवन कुर्बान,
देकर अपनी सारी खुशियों का दान।
न करना खुद पर तुम कभी अभिमान,
तुम्हारी सफलता है उनकी मेहनत का इनाम।
याद रखना उनके सारे एहसान,
और उनका रखना सदा ही ध्यान,
मन में रखना सच्ची निष्ठा और ईमान,
तो जीना हो जाएगा बिलकुल ही आसान।
मां बाप के जैसा नहीं है कोई भी महान,
भगवान के बाद पूजनीय है उनके ही नाम।
तुम्हीं हो उनके जीवन का अरमान,
करना उनकी सेवा और उनका ही तुम गुणगान।
उन से ही मिला है तुमको जीवन में अपने ज्ञान।
उनसे ही मिला है तुमको इतना मान और शान।
तुम्हारा ये जीवन तो है जैसे कोई वरदान,
उनके जैसा तो नहीं है कोई और निगेहबान ।
