लोकडाउन
लोकडाउन

1 min

10
कोरोना आया लोकडाउन लाया
स्वार्थी को परमार्थ करना सिखाया।
कोरोना आया लोकडाउन लाया
सफाई का महत्व लेकर आया।
कोरोना आया लोकडाउन लाया
घर के शुद्ध खाने का महत्व समझाया।
कोरोना आया लोकडाउन लाया
सादगी से जीने की आदत लाया।
कोरोना आया लोकडाउन लाया
विभक्त परिवार को एक बनाया।
कोरोना आया लोकडाउन लाया
गांव की रोशनी को झगमगाया।
कोरोना आया लोकडाउन लाया
बच्चों को मिली वृद्धो की छत्र छाया।
कोरोना आया लोकडाउन लाया
वायुमंडल में शुद्धता लाया।।