STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Others

3  

Bhavna Bhatt

Others

लक्ष्मी घर आई

लक्ष्मी घर आई

1 min
214


आज घर में रौनक आई हैं,

लक्ष्मी स्वरूप लाडली घर आई है


आँखों में नए रोशनी छायी है,

पुत्रवधू के रूप में घर की लक्ष्मी आई है


सूने घर में सरगम के सूर बजे है,

दिल की भावनाएं उमड़ रही है


परिवार का चेहरा खिला खिला है,

रौनक ए बहार लक्ष्मी घर आई हैं


जिंदगी से प्यार आज फिर हो गया हैं,

दिलों में प्यार की बहार लक्ष्मी से छाई हैं


लक्ष्मी के आने से सूने आंगन में बहार आई है,

आँखों में खुशी के अश्रु की वर्षा बरसाई है


लक्ष्मी के आने से जन्नत मिली हैं,

लक्ष्मी खुशियों का खजाना बन के आई है...



Rate this content
Log in