लकीर
लकीर
1 min
207
जिन्दगी के मुश्किल मरहले
कभी कभी दिलचस्प हो जाते है
और गुजरते हुए शाम की दास्ता
रौशनी की हल्की लकीर छोड़ जाते हैं
आप बताये दिल को बहलाने
हम कहाँ जाये
जिन्दा तो दिखते हैं पर
महरूम जीस्त लेकर कहाँ जाए
कितने चौराहे और कस्बे गुजर गये
जिन्दगी ढेले भर भी सरकी नहीं
चुटकी भर ख़ुशियों बस दरकार थी
शानो पर आकर कोई भी बैठी नहीं
