लिखने वाले लोग
लिखने वाले लोग
1 min
284
जो लिखने वाले लोग हैं
वो वास्तव में भागती हुई
ट्रैन को पकड़ते हैं
तुम समझते हो कविता लिख
रहे है या किस्सों की
बकलोल कर रहे हैं
तो कुछ मत समझना ऐसा
उनके झूले में वक्त की
आवाज भरी है
जिनके रंग हरे भूरे है
उनके पास चुभते
हुए कांटे हैं जो हथेली ही नहीं
दिल भी चीर देते हैं
नुकीली पैनी किले
छुपा रखी है अन्दर
जिससे आंखों में आसूं आ जाए
ऐसी बयानबाजी है किस्सो की
कलेजा टूटकर रोने लगे
चलती , दौड़ती ट्रेन है
इनका दिमाग
अगर ये खजाने नहीं उतारेंगे
तो खुद को जला देंगे
उस धधकते कोयले की
तरह जो इजंन चलाता था कभी
