STORYMIRROR

Asha Pandey 'Taslim'

Others

4  

Asha Pandey 'Taslim'

Others

लिख रही हूँ

लिख रही हूँ

1 min
281


कविता सुननी है

तो जाओ कवियों के पास

मैं तो लालमुनिया के पर

और तोते की चोंच में

सुर्ख़,छींटकदार

रंगत लिख रही हूँ

बहेलियों की

खुसर-फुसर सुन रही हूँ

कल लिखूँगी मैं

सुर्खाब के पर में

कौन सी खूबी है

मोर,मोरनी के

धरती पर होने तक

हम निहारते रहेंगे बादल को

पंखों के फैलाव के बीच

नाच रही मोरनी के अंदर

चल रहे नृत्य से उभरे

चेहरे का भाव परखना है

हमें वही लिखना है

वही लिख रही हूँ।


Rate this content
Log in