STORYMIRROR

मिथलेश सिंह मिलिंद

Others

4  

मिथलेश सिंह मिलिंद

Others

लगन तुमसे लगी

लगन तुमसे लगी

1 min
332

विधा - गीत


कोई जाओ कहो यह, 

मेरे श्याम से। 

मीरा व्याकुल पड़ी है, 

कई शाम से।। 


कृष्ण मुझ में रमे, 

श्याम रमता रहे। 

कोई पागल कहे, 

चाहें कहता रहे।। 

मोह-माया भी तज दे, 

वो आराम से। 

जिसको लागी लगन, 

श्याम के नाम से।। 

कोई जाओ......... ।


चाहें मीरा कहो, 

चाहें राधा कहो। 

मेरे मोहन से संदेश, 

इतना कहो। 

पाती आयी कोई, 

नंद के ग्राम से। 

लौट आओ ऐ ! मोहन

परम-धाम से।। 

कोई जाओ......... ।



Rate this content
Log in